उच्च पदस्थ रक्षा सूत्रों ने बताया कि अग्नि 4 का परीक्षण 2010 तक सम्भव है1 सूत्रों ने कहा कि 3000 से अधिक किलोमीटर रेंज वाली अग्नि3 मिसाइल का एक और परीक्षण अगले दो माह के भीतर किया जाएगा1 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन .डीआरडीआे. के चीफ कंट्रोलर और एयर डिफेंस कार्यक्रम निदेशक डा वी के सारस्वत ने आज यहां अग्नि 4 के परीक्षण के बारे में कोई कयास लगाने से तो इन्कार कर दिया लेकिन उन्होंने माना कि इस मिसाइल का डिजाइन तैयार किया जा रहा है1 अग्नि तीन के परीक्षण के बारे में पूछने पर डा सारस्वत ने कहा कि इसके कुछ और परीक्षण करने हैं1 उन्होंने कहा कि मिसाइल की विश्वसनीयता के लिए इस तरह के परीक्षण अनिवार्य हैं1 उन्होंने कहा कि अग्नि 4 अभी अनावरण के चरण में है और डिजाइन के स्तर पर है1 ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि मिसाइल का पहला परीक्षण कब होगा1 कौशिक अजय वीरेन्द्र1800 वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.