यहां 16 दिसंबर को थुमालापल्ली क्षेत्रीय कलाक्षेत्रम में आयोजित किए जाने एक समारोह में उन्हें दो लाख पए तथा एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा
फाऊंडेशन के संस्थापक न्यासी सी नागेश्वर राव ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में 36 वषों की विशिष्ट सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभाने के लिए इस सम्मान के लिए उनका चयन किया गया है
उन्होंने कहा कि दिसंबर 1964 में बाढ के पानी में बहे पम्बन रेलवे पुल को मात्र 46 दिनों में बनाकर उन्होंने एक बडी उपलब्धि हासिल की थी
उल्लेखनीय है कि डा. श्रीधरन को पद्मश्री सम्मान .2001. टाइम्स आफ इंडिया के .. मैन आफ द ईयर..2002 तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्री आेमप्रकाश भसीन पुरस्कार तथा अन्य उपाधियों से नवाजा जा चुका है
जितेंद्र.रीता.ति्रपाठी1338 वार्ता
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.