नयी दिल्ली 11 दिसंबर.वार्ता. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग के नोटिस के जबाब में आज कहा कि उन्होेंने अपने भाषण में वे शब्द नहीं कहे थे जिनके आधार पर उनके खिलाफ शिकायत की गयी है
श्री सिंह ने आयोग को यह स्पष्टीकरण देने के साथ ही विस्तृत जवाब देने के लिये एक सप्ताह का समय मांगा है1 उन्होेंने कहा कि वह विस्तृत जबाब के साथ उसके पक्ष मेंं सामग्री भी उपलब्ध करायेगें
उनियाल अजय लखमी1723जारीवार्ता...
Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन. subscribe to Hindi Oneindia.