तिम नई दिल्ली.अहमदाबाद.. दूसरे चरण के मतदान में गुजरात के सौराष्ट्र में 25 सौ से अधिक दृष्टिहीन मतदाताओं ने भी वोटिंग मशीन पर ब्रेल लिपि में अंकित अक्षरों के सहारे अपने मताधिकार का प्रयोग किया1 यह जानकारी दृष्टिहीनों के राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष लभुभाई सोनई ने दी1 पहले दृष्टिहीन मतदाता सिर्फ मतदान अधिकारी के सहारे मतदान करते थे1 चुनाव अधिकारियों के सूत्रों के अनुसार ईवीएम मशीन में दर्ज मतदान का इस्तेमाल सुबूत के रूप में किया जा सकता है और इस डाटा को पांच साल तक सुरक्षित रखा जाता है1 दुनिया में सबसे अधिक दृष्टिहीन भारत में हैं1 एक आंडके के अनुसार विश्व में विकलांगों की संख्या तीन करोड 70 लाख से अधिक है जिनमें से एक करोड 50 लाख से ज्यादा दृष्टि हीन भारत में हैं
पहले चरण में जिन प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला मतदान पेटियों में बंद हो गया है उनमें राज्य मंत्री वीजूभाई वाला. जलसंसाधन मंत्री नरोत्तम पटेल. शहरी विकास मंत्री आई के जडेजा. विधानसभा में विपक्ष के नेता अर्जुन माधवेद्य तथा वित्त राज्य मंत्री सौरव दलाल शामिल हैं
राज्य विधानसभा की शेष 92 सीटों पर 16 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे1 उस दिन दूसरेचरण के चुनाव में सौराष्ट्र में 52. कच्छ में छह तथा दक्षिण गुजरात में 29 सीटों पर मतदान होगा
अभिनव समरेन्द्र रामलाल2005वार्ता