क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हुड्डा ने दलितों के उत्थान के लिए कई योजनाआे की घोषणाएं की

By Staff
Google Oneindia News

करनाल. 09 दिसम्बर .वार्ता. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डाने दलितों को शिक्षित कर समाज में सम्मानित नागरिक का दर्जा दिलाने के लिए आज कई घोषणाएं की

श्री हुड्डा ने यहां नई अनाज मंडी में आयोजित ..दलित सम्मानरैली ..में दलित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक से लेकर उच्चशिक्षा तक प्रोत्साहन राशि की ड़ी लगा दी और इस योजना का नाममुख्यमंत्री दलित शिक्षा प्रोत्साहन योजना दिया1 उन्होने कहा कि इसयोजना के अन्तर्गत अलग.. अलग कक्षाओं में पढने वाले दलित समुदायके छात्र.. छात्राओं के नाम पर प्रतिमाह राज्य सरकार की आेर सेसहायता राशि जमा करवाई जाएगी1 इसके साथ ही मुख्यमंत्री नेअनुसूचित जाति के लोगों का बकाया गृहकर भी माफ् करने कीघोषणा की

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दलित शिक्षा प्रोत्साहन योजना अगलेशैक्षणिक सत्र से लागू हो जायेगी1 इस योजना के तहत पहली सेपांचवीं कक्षा तक के दलित समुदाय के लडकों के नाम 100 रूपयेप्रतिमाह तथा लडकियों के नाम 150 रूपये प्रतिमाह जमा कराये जायेंगे1 इसी प्रकार छठी से आठवीं कक्षा तक के लडके एवं लडकियों के नामक्रमश. 150 एवं 200 रूपये प्रतिमाह जमा करवाये जायेंगे

इसी योजना में 200 रूपये प्रतिमाह की राशि नौवंी से 12वीं कक्षातक के लडकों के नाम जमा होगी .जबकि लडकियों के लिए यह राशि300 रूपये प्रतिमाह होगी1 दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान विषय के साथआगामी पढाई करने वाले दलित लडकों को 300 रूपये तथा लडकियोंके नाम 400 रूपये प्रतिमाह जमा किए जायेंगे

मुख्यमंत्री ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा किदलित समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने में यहयोजना मील का पत्थर साबित होगी1 उन्होने कहा कि आंकडे बतातेहै कि पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले दलित समुदाय के एक लाखबच्चों की संख्या दसवीं एवं 12वीं कक्षा तक घटकर 25 से 30 हजारतक रह जाती है और इसका मुख्य कारण आर्थिक तंगी रहता है

उन्होंने कहा कि इसलिये राज्य सरकार ने दलित समुदाय के छात्र..छात्राओं के नाम उपरोक्त राशि जमा करवाने का फ्ैसला लिया है ताकिवे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें1 श्री हुड्डा ने कहा कि आने वाले समय में वेही युवा रोजगार प्राप्त कर पाएंगे जिनके पास उच्च शिक्षा होगी

नवानी.शिव नंद1936 जारी.वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X