केविन रूड बने ऑस्ट्रेलिया के 26वें प्रधानमंत्री

By Staff
Google Oneindia News


kevin_rudd मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में हाल में हुए संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी के नेता केविन रूड ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के 26वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली.
रूड ने गवर्नर जनरल माइकल जेफरी के समक्ष प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया. उनके साथ उपप्रमुख के तौर पर जूलिया गिलार्ड ने भी शपथ ली.

शपथ से पहले रूड ने मीडिया से बात करते हुए जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के लिए क्योटो संधि पर शीघ्र हस्ताक्षर करने का वादा किया.उन्होंने कहा कि संधि के प्रावधानों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया संभवतः 2012 तक ग्रीनहाऊस गैसों के उत्सर्जन में कमी करने संबन्धी निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा में पूरा नहीं कर पाएगा.


क्योटो प्रोटोकाल के तहत पर्यावरण प्रदूषण के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार विकसित देशों पर कार्बन गैसों के उत्सर्जन में चरणबद्ध तरीके से कटौती करने की जिम्मेदारी डाली गई है. ऑस्ट्रेलिया में पूर्ववर्ती कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार ने इस संधि को मंजूरी देने से इनकार करते हुए इस पर हस्ताक्षर नहीं किए थे.

रूड ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस संधि को मंजूरी दिए जाने की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरी कर ली जाए. गौरतलब है कि गत 24 नवंबर को हुए चुनाव में रूड के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने जीत हासिल कर 11 साल से चले आ रहे कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था.


Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X