क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपीकोका का विरोध करें विपक्षी दल...सपा

By Staff
Google Oneindia News

लखनऊ 03 दिसम्बर .वार्ता. उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रणकानून .यूपीकोका. को ै काला कानून ै बताते हुए समाजवादी पार्टी.सपा. ने राज्य के विपक्षी दलों से इसका विरोध करने की अपील की है

सपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्षअहमद हसन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश कीबहुजन समाज पार्टी .बसपा. सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है

उन्होंने कहा कि..सरकार बिना सोचे समे एवं हडबडी में संख्या बल केआधार पर यूपीकोका को पास कराने की फि क्र में है1.. उन्होंने कहा कि सपा इस कानून का पुरजोर विरोध करेगी औरविपक्षी दलों को भी चाहिए कि वे एकजुट होकर इस कानून का विरोधकरें1 उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती सरकार इस कानून कोअपराधियों पर नहीं बल्कि अपने राजनीतिक विरोधियों का मुह बंदकरने के लिए उन पर लगायेगी जिससे वह जनविरोधी नीतियों का विरोधनहीं कर सकें1 सपा नेता ने कहा कि देश में इससे पहले इस तरह काकानून नहीं बना1 उन्होंने कहा.. यूपीकोका सरकारी दहशतगर्दी कालाइसेंस है और पुलिस मनमाने ढंग से इसका दुपयोग करेगी1.. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा सरकार हर मोर्चे पर विफ्ल रही हैऔर उसकी जनविरोधी नीतियों एवं लूटखसोट का कोई विरोध नहींकरें इसलिए इस कानून को पास कराने के लिए सरकार हडबडी में है

उन्होंने कहा कि अपराधियों के नियंत्रण के लिए पहले से पर्याप्तकानून हैं और इस नए कानून की कोई जरत नहीं हैं1श्री हसन नेबताया कि इससे पहले देश में आपातकाल के समय ैमीसा ै और बाद में ै टाडा ै कानून बना1 टाडा के तहत दस साल में 77 हजार 571 लोगोंको गिरफ्तार किया गया और मात्र 121 लोगोंको सजा हुई1 उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की भांति इस नए कानून कादुपयोग केवल राजनीतिक विरोधियों विशेषकर सपा के नेताओं केखिलाफ् होगा1 उन्होंने कहा कि भले ही बसपा विधायक आज इसकानून का समर्थन कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में वह भी इससेनहीं बच पाएंगे

उन्होंने कहा कि बसपा सरकार विधानसभा में इस कानून को पासकरा चुकी है मगर विधान परिषद में सपा के विरोध के चलते उसे प्रवरसमिति को सौंप दिया था1 इस कानून में संशोधन की नहीं बल्कि इसेवापस लेने की जरत है1 विपक्षी दलों को एकजुट होकर इस नएकानून को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए

त्यागी अभिनव वीरेन्द्र1507 वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X