क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती महाराष्ट्र में दखल न.न.दें..रामदास आठवले

By Staff
Google Oneindia News

नयीदिल्ली03दिसम्बर.वार्ता.रिपब्लीकन पार्टी आफ इंडिया.आरपीआई. ने कहा है कि मराठी और आंबेडकरवादी लोग बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के ..मायाजाल..मेंनही.फसेंगे और वह महाराष्ट्र में सफल नही.होगी

आरपीआई के अध्यक्ष सांसद रामदास आठवले ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र की जनता और आंबेडकरवादी लोग जानते है कि मायावती संविधान निर्माता डा बाबासाहेब आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर रही है और सत्ता हथियाने के लिये वह भारतीय जनता पार्टी.भाजपा.के साथ हाथ मिलायेगी1उन्होने कहा कि शिवसेना ने उन्हे.आरपीआई.को मुख्यमंत्री.उपमुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होने इस पेशकश को ठुकरा दिया क्यों कि आरपीआई हिन्दू कट्टरपंथियों के साथ हाथ मिला नही.सकती है

श्री आठवले ने सुश्री मायावती से कहा कि वह उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजातियों के कल्याण हेतु अपनी सत्ता का इस्तेमाल करें और वह महाराष्ट्र में हस्तक्षेप नही.करें1उन्होने चेतावनी दी कि यदि वह महाराष्ट्र में हस्तक्षेप करना जारी रखेगी तो आरपीआई भी उत्तर प्रदेश में हस्तक्षेप करना शुरु कर देगी

उन्होने कहा कि आरपीआई दलितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये सुश्री मायावती.रामविलास पासवान और अन्य धडों को मिलाकर एक .साा मोर्चा.गठित करने की योजना बना रहे है1उन्होने कहा कि इस प्रस्तावित सांा मोर्चा.के गठन की औपचारिक घोषणा डा बाबासाहे आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसरपर 14 अप्रैल 2008 को भी जायेगी

उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त आरपीआई अपनी शक्तिप्रदर्शन के उद्देश्य से पार्टी की स्वर्णजयंती के उपलक्ष्य में पांच जनवरी 2008 को महाराष्ट्र में नाशिक से मुंबई तक यात्रा निकाली जायेगी1मंुबई में 17 फरवरी 2008 को.चैत्यभूमि.पर यह यात्रा समाप्त होगी और वहां शिवाजी पार्क में विशाल जनसभा आयोजित की गई है

..प्रमोद.समरेन्द्र प्रेम .1829 ..वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X