क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर वर्ष दिसम्बर माह में होगा राजगीर महोत्सव

By Staff
Google Oneindia News

राजगीर: ् 01 दिसम्बर:वार्ता: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ष दिसम्बर महीने के पहले शनिवार से राजगीर मोहत्सव का आयोजन किये जाने की घोषणा की

श्री कुमार ने आज यहां दो दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटनकरते हुये कहा कि राजगीर में 27 करोड़ रूपये की लागत पर भव्यअंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा 1 उन्होंने कहा किारखंड बनने के बाद तमाम खादखदानारखंड चला गया लेकिननालंदा ् राजगीर ्पावपुरी ् बोधगया ् गया और वैशाली जैसी महत्वपूर्णविरासतें एवं धरोहरें बिहार के पास रही जिसके माध्यम से विश्व कोसत्य.अहिंसा ् पे्रम और करूणाा का संदेश मिला है 1 मुख्यमंत्री ने नालंदा को पुनर्जीवित करने का संकल्प दोहराते हुयेकहा कि यहां विश्व समुदाय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है जिसमें दर्शन विज्ञान साहित्य सहितविभिन्न विधाओं में उच्च शिक्षण की व्यवस्था होगी 1 पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ने इसके पहले विजिटर का पद कृपापूर्वकस्वीकार करने की स्वीकृति दी है 1 उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्रीडा.मनमोहन सिंह ने सिंगापुर में हाल ही में आयोजित एशियनसिविलाइजेशन प्रदर्शनी में भी प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय कोपुनर्जीवित करने की चर्चा करते हुये विश्व समुदाय की सहयोग कीअपेक्षा की है और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है किनालंदा एशिया के पुनर्जागरण तथा सेंटर ऑफ एक्सलेंस के रूप मेंविकसित होगा 1 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी पर्यटन नीति बनारही है जिससे दुनिया भर के लोग बिहार की तरफ आकर्षति होंगे औरराज्य की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत से अवगत हो सकेंगे

विनय.इंद्र.रमेश2123वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X