क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद. चिदंबरम. निर्यात पैकेज तीन लोस..

By Staff
Google Oneindia News

ेज तीन लोस.. वित्त मंत्री ने औद्योगिक हाथ के औजारों पर उत्पाद शुल्क में कमीलाने के सदस्यों के आग्रह पर गौर करने का आश्वासन दिया1 उन्होंनेस्पष्ट किया कि किसानों के काम आने वाले औजारों पर कोई उत्पादशुल्क नहीं है1 लेकिन औद्योगिक इस्तेमाल के औजारों पर 16 प्रतिशतउत्पाद शुल्क लगाया जाता है1 किसानों को उनकी उपज के लिये उपयुक्त दाम दिलाने के सदस्योंके आग्रह पर चुटकी लेते हुये उन्होंने कहा कि किसानों को फसल केलिये अधिक दाम देने के बाद गेहूं. चावल की खुदरा कीमतें भी बढतीहैं जिसका बो उपभोक्ताओं पर पडता है1 फिर भी संयुक्त प्रगतिशीलगठबंधन सरकार किसानों की बेहतरी के लिये प्रतिबद्ध है1 उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में गेहूंका न्यूनतम समर्थन मूल्य 550 से बढकर 630 पये क्विंटल तक पहुंचपाया जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के साढे तीन साल केकार्यकाल में ही यह 630 से 1000 पये क्विंटल तक बढाया जा चुकाहै1 इसी प्रकार धान की ए..श्रेणी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछलीसरकार ने 520 से 580 तक बढाया जबकि संप्रग सरकार के अब तक केकार्यकाल में यह 775 पये क्विंटल तक बढ चुका है

श्री चिदंबरम ने कहा कि सरकार कृष िक्षेत्र में चार अथवा इससेअधिक वृद्धि हासिल करने के लिये सिंचाई. निवेश और बंजर भूमि काविकास सहित कई कदम उठा रही है1 उन्होंने राज्य सरकारों सेसिचांई योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की पुरजोरअपील की1 पेट्रोलियम एवं पेट्रो उत्पादों के मामले में उन्होंने कहा किकच्चे तेल के दाम 100 डालर के करीब पहुंचने के बावजूद घरेलू बाजारमें इनके दाम नहीं बढाये गये1 उन्होंने रसोई गैस कनेक्शन बंद कियेजाने की आशंकाओं को निराधार बताया और कहा कि इस साल अबतक 22 लाख नये कनेक्शन जारी किये गये हैं

महाबीर समरेन्द्र जगबीर1620जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X