क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद. तस्लीमा प्रणव दो अंतिम.रास..

By Staff
Google Oneindia News

ो अंतिम.रास.. श्री सिद्दीकी का कहना था कि हम मेहमानों को पनाह देने में यकीनकरते हैं. लेकिन मेहमानों को भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहियेकि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे

उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि सरकार तस्लीमा को क्या भारत मेंइस तरह के लेखन करने की इजाजत देगी1 श्री सिद्दीकी ने यह भी कहाकि एकतरफ तो मकबूल फिदा हुसैन जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पेंटरको देश से बाहर रहने पर मजबूर किया जाता है और भाजपा तथा संघपरिवार उनके खिलाफ मुकदमा कर ऐसे हालात पैदा करता है कि श्रीहुसैन भारत में न रह सकें. दूसरी तरफ तस्लीमा के मामले में उनकीहिफाजत की जा रही है

सपा नेता ने कहा कि अगर सरकार रोकना चाहती है तो सबकोरोके1 वह दोहरे मानदंड क्यों अपना रही है1 क्या हुसैन को वापस लानेका कोई प्रयास किया जायेगा

श्री मदनी का कहना था कि तस्लीमा की आत्मकथा .दि्वखंडिता.के दो संस्करण बाजार में उपलब्ध हे1 एक में आपत्तिजनक कुछ भीनहीं है जबकि दूसरे में इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीगयी हैं और उसकी भूमिका सलमान शदी ने लिखी है तथा वह महंगेदाम में बिक रही है1 उनका भी कहना था कि तस्लीमा भारत में रहकरधार्मिक भावनाओं को भडकाने वाला लेखन नहीं कर सकती

कांग्रेस के नटवर सिंह का भी कहना था कि भारत ने श्रीलंका तथापाकिस्तान के लोगों को ही नहीं बल्कि स्टालिन की बेटी स्वेतलाना कोभी पनाह दी है. इसलिये तस्लीमा को भी पनाह देनी चाहिये1 श्रीबगोडिया का भी कहना था कि चाहे मकबूल फिदा हुसैन हो यातस्लीमा नसरीन दोनों को ऐसा काम नहीं करना चाहिये जिससे लोगोंकी धार्मिक भावनाएं भडकती हों1 उन्होंने कहा कि वह अभिव्यक्तिकी आजादी के पक्षधर है

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीताराम येचुरी का कहना था कि हुसैनऔर तस्लीमा के मामले में भाजपा .दोहरे मानदंड. अपना रही है तथावह .हिन्दुत्व. की राजनीति कर रही है1 कांग्रेस के वी. नारायण सामीका कहना था कि भाजपा तस्लीमा को राजस्थान में रखना नहीं चाहतीऔर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी तस्लीमा को अपने राज्य में पनाहदेने की पेशकश करते हैं. जो पाखंड है

अरविंद समरेन्द्र जगबीर1710वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X