क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुद्धिस्ट सकिट को विकसित करने के हरसंभव प्रयास .मायावती

By Staff
Google Oneindia News

..सांध्य दैनिको को रिपीट..लखनऊ 27 नवम्बर .वार्ता. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती नेबुद्धिस्ट सकिट को विकसित करने के हरसंभव प्रयास करने का आजऐलान करते हुए राष्ट्रीय कथक संस्थान के समूह कलाकारों को दो लाखपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है

राजधानी लखनऊ स्थित रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आज सेशु हो रहे लखनऊ महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर आयोजितकार्यक्रम में कहा कि पूरी दुनिया को शांति और समानता का संदेश देनेवाले गौतम बुद्ध की उत्तर प्रदेश कर्मस्थली रहा है1 बुद्ध के जीवन से जुडे राज्य के कई स्थान पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा के केंद्र हैं इसे देखते हुए राज्य सरकार ..बुद्धिस्ट सकिट..को विकसित करने के हरसंभवप्रयास कर रही है

उन्होंने उद्घाटन समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय कथक संस्थान कीप्रथम प्रस्तुति ैांसी की अमर कहानी ै पेश करने वाले सभी कलाकारोंको दो लाख पये का पुरस्कार देने की घोषणा की1 सुश्री मायावती ने कहा..वैसे तो हमारा पूरा देश ही विभिन्नसंस्कृतियों का एक अनूठा संगम है लेकिन अपनी विशिष्ट सांस्कृतिकविरासत के लिए पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश और खासतौर पर लखनऊ कीएक अलग पहचान है1 यहां का लगभग हर स्थान हमारी महान विरासत् गौरवशाली इतिहास ् सद्भावना की संस्कृति और अनूठी शिल्प एवंकलाओं से जुडा हुआ है1.. उन्होंने कहा कि कथक नृत्य भी लखनऊ की ही देन है जहांकथक के महान गुओं ने इस कला को नई ऊंचाईयां दीं1 लखनऊके स्थापत्य ् खानपान ् रहन सहन और कलाओं में यहां की साीसांस्कृतिक विरासत की लक देखी जा सकती है1 यहां की चिकनकरीपूरी दुनिया में मशहूर है जिससे बने कपडे अधिकतर देशों को निर्यातकिए जाते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग देशविदेश के पर्यटकों केबीच उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख आकर्षण के केंद्र के प मेंप्रचारितप्रसारित करने के लिए नियमित प से आयोजित किए जानेवाले उत्सवों में लखनऊ महोत्सव का विशेष महत्व है

उन्होंने कहा..यह खुशी की बात है कि इस वर्ष लखनऊ महोत्सवका आयोजन देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के 150वें वर्ष के उपलक्ष्यमें ै 1857 .. अवध के आइने में ै की थीम पर केंद्रित किया गया है1.. गौरतलब है कि आगामी सात दिसम्बर तक चलने वाले इसमहोत्सव में नामीगिरामी कलाकार अपने कार्यक्रम पेश करेंगे

रंजीत.सुमन नंद2309 वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X