क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद. लीड परमाणु

By Staff
Google Oneindia News

भारत का परमाणु परीक्षण करने का अधिकार सुरक्षित. सरकार नयी दिल्ली 28 नवम्बर.वार्ता. सरकार ने आज लोकसभा को आश्वासन दिया कि भारत का परमाणु परीक्षण करने का अधिकार और परमाणु हथियार कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित है तथा सरकार अमरीका से हुये परमाणु समौते के अगले महत्वपूर्ण चरणों में संसद को विश्वास में लेगी

भारत.अमरीका असैन्य परमाणु सहयोग समौते पर आज लोकसभामें नियम 193 के तहत हुयी मैराथन चर्चा का जवाब देते हुये विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने यह आश्वासन दिया और कहा कि परमाणुसमौता की प्रक्रिया अभी अधूरी है1 जब भी कोई महत्वपूर्ण मुद्दा याचरण आयेगा सरकार संसद के सामने आयेगी1 श्री मुखर्जी ने परमाणु समौते को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु व्यापार औरतकनीकी आदान प्रदान के क्षेत्र में प्रवेश करने का पासपोर्ट बताते हुयेकहा कि .इस पासपोर्ट के जरिए हम किसी भी देश में जा सकते हैं1.उन्होंने कहा कि स और चीन के साथ असैन्य परमाणु सहयोग परबातचीत चल रही है और इसके नतीजे शीघ्र सामने आयेंगे

विदेश मंत्री ने परमाणु समौते के बारे में संसद के सामने आने कीबात तो कही लेकिन वामपंथी दलों को यह स्पष्ट आश्वासन देने सेइंकार किया कि सरकार सदन के बहुमत की भावनाओं के अनुसार हीसमौते पर फैसला करेगी

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी संसदीय दल के नेता वासुदेव आचार्य नेप्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से यह स्पष्ट आश्वासन मांगा था किचूंकि आज सदन में बहुमत वर्तमान प में 123 समौते के खिलाफअत. वह इस समौते पर आगे नहीं बढे

आश्वासन नहीं मिलने पर वामपंथी दलों के सदस्यों ने सदन केस्थगित होने की घोषणा होने के साथ सदन से बहिर्गमन किया1 इसकेपूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्य चर्चा का जवाब प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह द्वारा नहीं दिये जाने के विरोध में सदन से उठकर चलेगये थे

सुफल उनियाल उपाध्याय समरेन्द्र जगबीर2100जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X