क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परमाणु चर्चा पर प्रधानमंत्री के नहीं बोलने से नाराज विपक्ष का वाकआउट

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 28 नवंबर .वार्ता. भारत..अमरीका परमाणु समौते परहुई चर्चा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नहीं बोलने से नाराज विपक्षने इसके विरोध में आज लोकसभा से वाकआउट किया1 विदेश मंत्रीप्रणव मुखर्जी ने बाद में विपक्ष के इस व्यवहार की आलोचना की

भारत..अमरीका परमाणु समौते पर हुई चर्चा का उत्तर देने केलिये जब उपाध्यक्ष चरणजीत सिहं अटवाल ने श्री मुखर्जी का नामपुकारा तो नेता विपक्ष लालकृष्ण आडवाणी और सदन में भारतीयजनता पार्टी संसदीय दल के उपनेता विजय कुमार मल्होत्रा ने इसपरनाराजगी जताई1 भाजपा के वाकआउट की आलोचना करते हुये श्री मुखर्जी ने कहाकि भाजपा संसदीय लोकतंत्र की मर्यादाओं और गरिमा का बार बारउल्लंघन करती रहती है इसलिये उन्हें विपक्ष के इस कदम से कोईआश्चर्य नहीं हुआ है1 उन्होंने कहा कि परमाणु समौते के बारे मेंप्रधानमंत्री सदन में कई बार बयान दे चुके हैं अत. भाजपा की यहमांग की चर्चा का उत्तर प्रधानमंत्री ही दें. उचित नहीं है

श्री आडवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिहं परमाणुसमौते पर पूरी चर्चा के दौरान सदन में रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय महत्व केइस समौते पर प्रधानमंत्री को ही बोलना चाहिये और सदस्यों कीआशंकाओं को दूर करना चाहिये1 श्री मल्होत्रा ने भी कहा कि सदन कीकार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ था कि चर्चा के दौरान यदिप्रधानमंत्री देश में रहेंगे तो वह स्वंय इस पर बोलेंगे लेकिन यदि विदेश मेंहोंगे तो विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी उत्तर देंगे1 उन्होंने कहा कि डा.सिंह पूरे समय सदन में उपस्थित रहे हैं. अमरीका के साथ समौते परभी उन्होंने ही हस्ताक्षर किये हैं इसलिये उन्हें ही उत्तर देना चाहिये

सरकार की तरफ से जैसे ही श्री मुखर्जी ने बोलना शु किया भारतीयजनता पार्टी के नेतृत्व में शिव सेना. बीजू जनता दल और अकाली दलके सदस्य .शर्म करो..शर्म करो. के नारे लगाते हुये सदन से उठकर बाहरचले गये1 महाबीर सुपल्ल उपाध्याय समरेन्द्र जगबीर2136वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X