सरदार सरोवर परियोजनासे गुजरात.राजस्थान के सूखा प्रभावितों को लाभ
नयी दिल्ली 26 नवम्बर.वार्ता. राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों कीसरदार सरोवर परियोजना से सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी
जल संसाधन राज्यमंत्री जय प्रकाश नारायण ने आज लोकसभा मेंएक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि परियोजना का क्रियान्वयनमुख्य प से नर्मदा बचाओं आंदोलन द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायररिट याचिका के निर्णयाधीन होने के दौरान 1995 से 2000 तक कार्यका होने तथा परियोजना प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवंपुनस्र्थापना की धीमी प्रगति के कारण विलंबित हुआ है
उन्होंने बताया कि अक्तूबर 1988 में योजना आयोग द्वारा दी गयीनिवेश स्वीकृति के अनुसार 1986..87 के मूल्य स्तर पर इस परियोजनाकी प्राथमिक अनुमानित लागत 6406.04 करोड पये थी1 हाल ही में.गुजरात सरकार ने 2005..06 के मूल्य स्तर पर सरदार सरोवर.नर्मदा.परियोजना का संशोधित आकलन 35045.75 करोड पये स्वीकृति हेतुप्रस्तुत किया
श्री यादव ने कहा कि सिंचाई राज्य का विषय है तथा यह परियोजनागुजरात. राजस्थान . महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की राज्य सरकारों द्वाराकार्यान्वित की जा रही है
निगम समरेन्द्र जगबीर1930वार्ता