क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

.आतंकवाद से मुकाबले पर मुख्यमंति्रयों की बैठक बुलायी जायेगी.पाटिल

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 26 नवम्बर.वार्ता. उत्तरप्रदेश के तीन शहरों में शृंखलाबद्धविस्फोटों और देश में आतंकवाद के खतरे पर विचार करने के लिये शीघ्रही मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी जायेगी

गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने आज लोकसभा में उत्तरप्रदेश में बमविस्फोटों पर सदन में हुयी संक्षिप्त चर्चा का उत्तर देते हुये कहा किप्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने कीबात कही है1 उन्होंने कहा कि यह बैठक अगले 15..20 दिनों मेंआयोजित होगी

आतंकवादी घटनाओं में वृदि्ध पर सदस्यों की चिंताओं से सहमतिव्यक्त करते हुये श्री पाटिल ने कहा कि पुलिस तंत्र और खुफियाएजेंसियों का विस्तार कर उन्हें सक्षम बनाया जाना सबसे बडीप्राथमिकता है1 उन्होंने कहा कि सरकार ने केन्द्रीय खुफिया एजेंसी.आई बी. में संख्या बल बढाने तथा उसे आधुनिक इलेक्ट्रानिकउपकरण मुहैया कराने के लिये कदम उठाये हैं

गृहमंत्री ने कहा कि राज्यों में स्थानीय पुलिस और खुफिया तत्र कोचुस्त दुस्त बनाकर ही आतंकवादी गतिविधियों के बारे में पूर्व सूचनाहासिल की जा सकती है1 उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्तर पर सैन्यखुफिया तंत्र. आई बी और विदेश संबंधी खुफिया एजेंसी .रा. हैलेकिन उनके लिये हर गांव और कस्बें के बारे में सूचनाएं एकत्र करपाना संभव नहीं है1 यह काम तो राज्यों का खुफिया विभाग ही करसकता है

उन्होंने कहा कि घटनाओं के लिये केन्द्र या राज्य सरकारों परदोषारोपण करने के बजाय पुलिस तंत्र का विस्तार करने. खुफियाएजेंसियों को मजबूत बनाने और बेहतर संचार उपकरणों का उपयोगकरने जैसे कदम उठाये जाने चाहिये1 उन्होंने कहा कि भारत मेंजनसंख्या के अनुपात में काफी कम पुलिस थाने हैं1 इन्हें बढाना होगा

श्री पाटिल ने आतंकवाद के खतरे के संबंध में केन्द्र की अधिकभूमिका के बारे में कहा कि कुछ पक्षों की आेर से संघीय अपराध औरसंघीय जांच दल की व्यवस्था करने के सुाव दिये जाते हैं1 उन्होंने कहाकि वर्तमान संघीय ढांचे में ऐसा किस प्रकार हो सकता है. इस परविचार किया जाना चाहिये1 आतंकवाद के बारे में मीडिया कवरेज पर टिप्पणी करते हुये उन्होंनेकहा कि हमें आतंकवाद का मुकाबला करने में मीडिया का सहयोगमिलता है लेकिन कभी कभी कवरेज के कारण समस्या पैदा हो जाती है

संपादक.. कृपया शेष पूर्व प्रेषति से जोड लें

सुफल समरेन्द्र जगबीर1526वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X