क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
पाटिल ने देशवासियों से नापाक ताकतों को कडी शिकस्त देनेको कहा
नयी दिल्ली 23 नवम्बर .वार्ता. केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में आज हुये सिलसिलेवार बम विस्फोटों की तीव्र भत्र्सना की है1 साथ ही देशवासियों से ऐसी नापाक ताकतों को मुंहतोड जवाब देने का आह्वान किया है
श्री पाटिल ने आज यहां एक बयान में कहा कि सरकार आतंकवादी तत्वों से कडाई से निपटेगी1 उन्होंने कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं तथा उन्हें जो भी सहायता चाहिये केंद्र सरकार मुहैया करायेगी
उन्होंने कहा कि देश में अफरातफरी फैलाने की यह एक और नयी आतंकी साजिश है जिसका मुंहतोड जवाब दिया जायेगा1 शोभना.अजयसुनील183
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!