क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएन के जरिये शेयर बाजार में हुआ खरबों पये का निवेश.

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 23 नवंबर.वार्ता. देश के शेयर बाजारों में पिछले दिनों तेजीका तूफान पैदा करने वाले पार्टिसिपेटरी नोट .पीएन. के तहत 30सितंबर की स्थिति के मुताबिक 26 खरब 89 अरब 57 करोड पये काइक्विटी निवेश बकाया था

वित्त राज्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने आज लोकसभा में एक प्रश्नके लिखित उत्तर में यह जानकारी दी1 उन्होंने बताया कि भारतीयप्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड .सेबी. की सूचना के मुताबिक 30 सितंबर2007 को भारतीय कंपनियों के शेयरों में निवेश किये गये बकायापार्टिसिपेटरी नोट्स का मूल्य करीब 27 खरब पये था

उन्होंने बताया कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा पीएन जारीकरने के बारे में सेबी निदेशक मंडल ने 25 अक्टूबर की अपनी बैठक मेंकई उपाय किये हैं जिनमें विदेशी संस्थानों और उनके सब..एकाउंट केजरिये नये वायदा सौदों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई और 30सितंबर को लंबित उनकी बकाया स्थिति को 18 महीने के भीतरसमाप्त करने को कहा गया है

सेबी के मुताबिक अप्रैल के बाद से चालू वित्तीय वर्ष में 15 नवंबरतक देश के सबसे ज्यादा प्रचलित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टीसूचकांक 62.71 प्रतिशत और बांबे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसईसूचकांक 58.85 प्रतिशत तक उछल चुका है

श्री बंसल ने कहा है कि विदेशी निवेश के बारे में नीतियों की रिजर्वबैंक और सेबी के साथ विचार विमर्श कर सरकार समय समय पर समीक्षाकरती रहती है1 उन्होंने कहा कि सेबी ने हाल में जो कदम उठा दिये हैंउसके बाद बहरहाल पीएन निवेश के नियमन के बारे में सरकार काकोई और कदम उठाने का प्रस्ताव नहीं है

उल्लेखनीय है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जारी पीएनके निवेश से पिछले दिनों देश के शेयर बाजारों में तेजी का तूफान आयाहुआ था1 चार दिनों के कारोबार में ही शेयर सूचकांक में 1000 अंकोंकी तेजी आ गई थी1 बहरहाल. सेबी द्वारा पीएन पर शिकंजा कसदिये जाने के बाद बाजार की तेजी पर कुछ अंकुश लगा है

महाबीर समरेन्द्र मनोरंजन 1714 वार्ता.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X