कबूतरबाजों की खैर नहीं, आव्रजन कानून बदलेगा

By Staff
Google Oneindia News

Indian Passportनई दिल्ली, 23 नवम्बरः भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देने वाले कबूतरबाजों की करतूतों पर लगाम कसने के लिए सरकार जल्दी आव्रजन कानून में संशोधन करने जा रही है.

विदेश राज्य मंत्री वयलार रवि ने आज राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में बताया कि अनधिकृत एजेंटों द्वारा ग्रामीणों को विदेश भेजने का लालच दिखाकर ठगने की घटनाएं प्रकाश में आयी हैं और केंद्र ने राज्य सरकारों से ऐसे एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने के लिए आव्रजन कानून में संशोधन करने का प्रस्ताव है. इन संशोधनों को मंत्रिमंडल के सामने ले जाया जाएगा. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए सरकार बहरीन और ओमान के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत के साथ भारत इस तरह का करार पहले ही कर चुका है और अब कतर भी ऐसे समझौते के लिए राजी हो गया है.

कुछ खाड़ी देशों में भारतीय नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शनों के बारे में रवि ने कहा कि एक देश में आंदोलन कर रहे 109 लोग हिरासत में लिए गए थे जिनमें से 90 भारतीय थे. सरकार ने हस्तक्षेप कर उनका प्रत्यर्पण करा लिया है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X