क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राइवेट नसिग होम पर कसेगा शिकंजा. नया कानून जल्द .. रामदास

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली. 22 नवंबर ..वार्ता.. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री अंबुमणि रामदास ने राज्यों से स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय बढाने काआग्रह करते हुये आज कहा कि प्राइवेट नसिग होम पर सरकारी शिकंजाकसने के लिये जल्द ही संसद में कानून पारित किया जायेगा

लोकसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी .भाकपा. के श्री गुदासदासगुप्ता द्वारा महंगी स्वास्थ्य सेवाओं से उत्पन्न स्थिति और प्राइवेटनसिर्ंग होम के नियमन के लिये कानून बनाने के सवाल पर लाये गयेध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जबाव में स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी

उन्होंने कहा कि प्राइवेट नसिग होम पर कानूनी शिकंजा कसने के लियेअगस्त में .नैदानिक प्रतिष्ठान .पंजीकरण और विनियमन. विधेयक 07.लोकसभा में पेश किया जा चुका है1 फिलहाल स्वास्थ्य एवं परिवारकल्याण मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति विधेयक परविचार कर रही है1 समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे पुन संसद मेंलाया जायेगा

उन्होंने राज्यों से भी स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय बढाने का आग्रहकिया1 स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना केन्द्र के साथ साथ राज्यों का भीविषय है1 उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि जहां 1990 के दशक मेंस्वास्थ्य सेवाओं पर राज्यों का कुल खर्च सकल घरेलू उत्पाद का 7.5प्रतिशत तक था एक दशक बाद यह घटकर 5.5 प्रतिशत रह गया

उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्य सरकारें केन्द्रीय सहायता के धन का हीइस्तेमाल कर रही हैं अपनी तरफ से खर्च नहीं बढा रही हैं

श्री दासगुप्ता ने सरकार की तरफ से विशेषकर प्राइवेट नसिर्ंग होमपर शिकंजा कसने और वहां महंगे इलाज को सस्ता बनाने की दिशा मेंकोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर बीच में कई बार स्वास्थ्यमंत्री को टोका1 वह जानना चाहते थे कि निजी चिकित्सालयों मेंइलाज का बढता खर्च. गिरता स्तर और मरीजों से धन ऐंठने के लियेमृतक शरीर तक को बंधक बनाने जैसे हथकंडे अपनाने के खिलाफसरकार क्या कदम उठा रही है

महाबीर/रीता लखमी1325 जारी.वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X