जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे फ्िनलैंड के प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली.13 नवंबर.वार्ता.फ्िनलैंड के प्रधानमंत्री एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे1इस यात्रा के दौरान वह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक आर्थिक सहयोग को नयी उंचाइयों पर ले जाने के संबंध में बातचीत करेंगे 1 भारत की यात्रा पर आए फ्िनलैंड के प्रतिनिधिमंडल और पीएचडी चैंबर के सदस्यों के बीच आज यहां हुई बातचीत के दौरान फ्िनलैंड के दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी1उन्होने कहा कि फ्िनलैंड भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने को काफ्ी महत्व देता है
पीएचडी चैंबर क ी एक विज्ञप्ति के अनुसार अधिकारी ने कहा कि फ्िनलैंड की तकरीबन सभी बडी कंपनियां मसलन नोकिया.कोने.वार्टशिला आदि भारत में कारोबार कर रही है और अब दोनों देशों के छोटे एवं मोले उपक्रमों के बीच सहयोग बढाने के प्रयास किए जा रहे है
इस अवसर पर दोनों देशो के उद्यमियों को एक पटल मुहैया कराने क े लिए पीएचडी चैंबर ने कुआेपिआे चैंबर फ्िनलैंड के साथ करार किया
पुनीत कैलाश लखमी1858वार्ता....
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!