क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हज कुर्बानी में हवाला कारोबारियों की घुसपैठ

By Super Admin
Google Oneindia News

qurbani meatकानपुर, 13 नवम्बरः आमतौर पर काले कारोबार में शामिल (हवाला कारोबारी) अब मुसलमानों के पवित्र हज कुर्बानी में भी सक्रिय हो गये हैं.इसका खुलासा सऊदी सरकार द्वारा केन्द्रीय हज कमेटी को दी गई सूचना के बाद हुआ.हज कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय का एक पत्र भी यहां भेजा है.

राज्य हज कमेटी के प्रशिक्षक और खुद्दाम हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नईमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि हज के दौरान अहम फर्ज करवाने के नाम पर हज यात्रियों से पैसे ऐंठने वाले इन दिनों सक्रिय है.ये लोग भारत से जाकर जेद्दाह या मक्का में रह कर नौकरी या कारोबार कर रहे हैं और हज यात्रा से पहले भारत आकर राज्य के जिलों में हज जायरीन से मिलकर 300 रियाल में कुर्बानी करवाने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं.

कुर्बानी से पहले हाजियों ने बाल कटवा दिया तो दम (दण्ड) देना पड़ेगा. दम का तात्पर्य एक कुर्बानी 300 रियाल यानी 3300 रुपये दंड देना पड़ेगा.सिद्दीकी ने बताया कि ये लोग यह भी समझाते हैं कि टेलीफोन से कुर्बानी कराने वाले को सूचना दे दी जायगी कि कुर्बानी हो गई.इसके बाद हाजी सिर के बाल मुंडवा कर एहराम समाप्त करके अपने लिबास पहन सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग कौन हैं और कि किसके प्रतिनिधि हैं इसकी जानकारी न तो मुंबई स्थित केंद्रीय हज कमेटी को है और न ही प्रदेश हज कमेटी को. एक अनुमान के मुताबिक ये लोग कई करोड़ रुपये का कारोबार कर चुके हैं और हज जायरीनों से कुर्बानी का वायदा करवा चुके हैं.

;
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X