क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल डीजल के दाम तत्काल बढाने की जरत नहीं ..देवडा

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 13 नवम्बर.वार्ता. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवडा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण देश की तेल कंपनियों का नुकसान बढने की आशंका पर गहरी चिंता व्यक्त करने के बावजूद यह भी कहा कि इधन के दाम तत्काल बढाने की जरत नहीं है

श्री देवडा ने आज यहां आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में कहा कि इधन के खुदरा दाम तत्काल बढाने की जरत नहीं है1उन्होंने कहा कि इधन के दामों में बढोतरी का फैसला करने से पहले वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर होने की प्रतीक्षा करेंगे1 श्री देवडा ने कहा कि सरकार आम आदमी पर बो नहीं डालना चाहती

इसस े पहले श्री देवडा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के कारण तेल कंपनियों के बढते जा रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए उनका मंत्रालय इस संबंध में कोई उपाय निकालने के लिए वित्त मंत्रालय से बातचीत में लगा है1उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डालर प्रति बैरल के नजदीक पहुंच गए हैं 1 इन ऊंची कीमतों के कारण देश की तेल कंपनियों को होने वाला नुकसान और बढने का अंदेशा है1इससे उनका मंत्रालय बहुत चिंतित है1 उन्होंने कहा कि इधन की कीमतों के बारे में उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा1श्री देवडा ने कहा कि वैसे सरकार ने तेल कंपनियों को 23457 करोड पए के बौंड जारी करने का फैसला पहले ही कर लिया है

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित ईरान.पाकिस्तान.भारत पाइपलाइन के बारे में त्रिपक्षीय बैठक तभी होगी जब भारत और पाकिस्तान के बीच परिवहन एवं पारगमन शुल्क के बारे में बातचीत पूरी हो जाएगी

श्री देवडा ने बताया कि तेल की खोज के लिए नेल्प के सातवें दौर की शुआत दिसम्बर जनवरी में की जाएगी1 इस दौर में 60 ब्लाक की पेशकश की जाएगी1उन्होंने कहा कि तेल शोधन क्षमता बढाई जा रही है1ग्यारहवीं योजना में बठिंडा. बीना और पारादीप रिफाइनरी परियोजना का काम पूरा कर लिया जाएगा1श्री देवडा ने कहा कि गुजरात के जामनगर में रिलायंस भी अपनी तेल शोधन क्षमता दोगुनी कर रहा है1उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल से सितम्बर के बीच देश से दो करोड टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया गया

महावीर कैलाश मनोरंजन 1736 वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X