नन्दीग्राम में राज्य प्रायोजित नरसंहारः दासमुंशी

By Staff
Google Oneindia News

priayaranjan das munshiनई दिल्ली, 13 नवम्बरः सूचना एंव प्रसारण तथा संसदीय मामलों के मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में जारी हिंसा पर गहरा दुख जताते हुए इसे राज्य प्रायोजित नरसंहार की संज्ञा दी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अशांत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों का इस्तेमाल नहीं कर रही है.दासमुंशी ने आज यहां कहा कि सरकार का यह दावा गलत है कि नन्दीग्राम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात कर दी गई है. बल्कि सही यह है कि सीआरपीएफ के जवान नन्दीग्राम के किसी कोने में खड़े हैं और उन्हें अभी तक तैनात नहीं किया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे राज्य को विनाश की तरफ धकेला जा रहा है. दासमुंशी ने यहां जारी बयान में नन्दीग्राम में इस स्थिति के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया और इसे पार्टी की सामूहिक रणनीति बताया. उन्होंने कहा कि माकपा ने अन्य वाम दलों भाकपा,फारवर्ड ब्लॉक और आरएसपी की सूबू की सलाह को अनदेखा कर दिया.

दासमुंशी ने कहा कि यदि हत्या और बलात्कार की घटनाओं तथा 14 मार्च को हुई घटनाओं के दोषी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता तो उस क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ होता. हालांकि मीडिया ने घटनाओं को प्रकाशित-प्रसारित किया था लेकिन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने इस पर उचित ध्यान नहीं दिया.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X