सरकारी अधिवक्ता हत्या मामले की सीबीआई जांच हो ..पासवान
पटना 11 नवम्बर.वार्ता. लोक जनशक्ति पार्टी .लोजपा. के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बेगूसराय के अपर लोक अभियोजक राम नरेश शर्मा की हत्या में सांसद सूरजभान को अभियुक्त बनाये जाने को एक राजनीतिक साजिश करार देते हुए इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. से जांच कराने की मांग की है
श्री पासवान ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री शर्मा की हत्या की कडी निंदा करते हुए कहा कि वह उनके पुराने दिनों में सघर्ष के साथी रहे हैं 1इस हत्याकांड से यह साबित हो गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है 1 उन्होंने कहा कि इस कांड में लोजपा के सांसद सूरजभान को स्थानीय राजनीति के कारण फंसाने की साजिश की गयी है
लोजपा प्रमुख ने कहा कि श्री शर्मा की हत्या के दिन ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर इस कांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी1 उन्होंने कहा कि इस कांड की सी बी आई से जांच होने पर ..दूध का दूध पानी का पानी.. हो जायेगा
श्री पासवान ने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर यदि पार्टी के एक भी कार्यकर्ता को ूठे मामले में फंसाने का काम किया गया तो इसके खिलाफ उनकी पार्टी संघर्ष करेगी 1 उन्होंने कहा कि यहां सभी की चिंता सरकार बनाने की है. लेकिन उनकी चिंता नया बिहार बनाने की है1 संवाददाता सम्मेलन में लोजपा सांसद सूरजभान सिंह और रामचन्द्र पासवान. विधायक पशुपति कुमार पारस और विधान पार्षद संजय सिंह भी मौजूद थे
उपाध्याय अभिनव मनोरंजन 1847 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!