मुहूर्त कारोबार में शेयर बाजार लुढ़का
मुंबई. 10 नवम्बरः विक्रम संवत 2064 के पहले दिन कल लगभग एक घंटे के परम्परागत मुहूर्त कारोबार के दौरान देश के शेयर बाजार लुढ़क गए.
बम्बई स्टाक एक्सचेंज(बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) 151 अंक गिरकर 19 हजार अंक से भी नीचे आ गया. पिछले सात वर्षों में पहली बार मुहूर्त कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट रही. सेंसेक्स 151.33 अंक यानी 0.79 प्रतिशत नीचे 18907.60 अंक पर बंद हुआ.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!