For Daily Alerts
अपह्रत मैनेजर रिहा
मंगलादेई 09 नवम्बर.वार्ता. असम में अपह्रत हुए टी एस्टेट के मैनेजर बि्रन्ची बहराली को फिरौती की रकम मिलने के बाद संदिग्ध आदिवासी उग्रवादियों ने आज रिहा कर दिया
पुलिस ने बताया कि चार उग्रवादियों ने बाहीपुखुरी के निकट मैनेजर बहराली को रिहा किया
पचास वर्षीय मैनेजर बहराली को चार उग्रवादियों ने एक नवम्बर को उनके आर्ेगेन टी एस्टेट बंगले से अपह्रत कर लिया था1 श्री बहराली का निजी वाहन बाद में असम..अरूणाचल सीमा के निकट एक नदी के पास मिला था
देवेन्द्र अजय जगबीर2138वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!