हरियाणा सरकार भूमि अधिग्रहण पर एक हजार करोड खर्च करेगी
चंडीगढ़.08 नवंबर .वार्ता. हरियाणा सरकार गरीबों को एक.एक सौगज जमीन नि:शुल्क देने की योजना के तहत भूमि अधिग्रहण पर 1000 करोड़ रूपये खर्च करेगी
राज्य के वित्त .योजना तथा आबकारी मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह नेआज भिवानी जिले के बौंद खुर्द गांव में पिछडे वर्ग की चौपाल काउद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये यह जानकारी दी
उन्होने कहा कि कांग्रेस की नीतियां किसान हितैषी है1 पार्टी किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक योजनाएं और कार्यक्रम लागू किये हैं 1 उन्होने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोयी कमी नहीं है तथा गरीब.किसान और समाज के कमजोर वगो के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिये सरकार दूरगामी फ्ैसले ले रही है
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में घट रही जोत के मद्देनजर सरकारपशुधन जैसे व्यवसाय को प्रोत्साहित करेगी ताकि दूग्ध का व्यवसायअपनाकर भूमिहीन लोगों का आर्थिक स्तर ऊंचा हो सके 1उन्होने कहाकि हरियाणा सरकार दूध के भाव बढाने पर विचार कर रही है
उन्होने कहा कि भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 26 लाख रूपये तकदिया जा रहा है जबकि गत सरकार के कार्यकाल में यह मुआवजा प्रतिएकड़ मात्र ढायी लाख रूपये तक था
अरूण .समरेंद्र.ति्रपाठी2117वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!