क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
अग्निकांड प्रभावितों कोे मुआवजा देने के लिए प्रदर्शन
ग्वालियर ् 08 नवंबर .वार्ता. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के व्यापार मेला मैदान में अग्निकांड की घटना से प्रभावित दुकानदारों ने मुआवजे की राशि बढाने की मांग को लेकर आज यहां प्रदर्शन किया
ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में कल आग लगने से पटाखों कीसैकडों दुकाने जल गयीं थीं और इससे करीब करोडों रुपये का समाननष्ट हो गया था1पटाखा विक्रेताओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामनेप्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जिला प्रशासन ने दुकानदारों को 70. 70 हजार रूपये की आर्थिकसहायता देने की घोषणा की है1 पटाखा दुकानों में आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है1 शहर की गोला मंदिर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
सं. अभिनव रामलाल1736.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!