क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नेताओं के खिलाफ अफीम सेवन का मामला दर्ज

By Staff
Google Oneindia News

जोधपुर 08 नवम्बर .वार्ता. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवंराज्यसभा में विपक्ष के नेता जसवंत सिंह सहित दस नेताओं के खिलाफअफीम सेवन के संबंध में आज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एन.आर.के.रेड्डी ने बताया कियहां मादक पदार्थ मामलों की अदालत द्वारा पांच नवम्बर को जारी आदेश आज बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना को मिल गए है 1 यह आदेश डाक द्वारा प्राप्त हुए है 1 उन्होंने बताया कि अदालत के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट केतहत मामला दर्ज किया गया है तथा इसकी जांच अब राज्य की गुप्तचरपुलिस की अपराधा शाखा करेगी 1 उन्होंने कहा कि इस मामले मेंजनप्रतिनिधि शामिल होने के कारण इसकी जांच सीआईडी ..सीबी.. ही करेगी 1 उन्होंने कहा कि यहां रिपोर्ट दर्ज कर थाना द्वारा इसकी प्रतिलिपि सीआईडी ..सीबी.. को भेजी जाएगी और जांच कार्य सीआईडी द्वारा किया जाएगा 1 उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले के जसोल गांव में 31 अक्टूबर को श्री सिंह के निवास स्थान पर एक स्नेहभोज का आयोजन किया गयाथा जिसमें सार्वजनिक प से इन नेताओं द्वारा अफीम परोसने एवं सेवनकरने का आरोप है 1 इस संबंध में जोधपुर निवासी आेमप्रकाश विश्नोईने अधिवक्ता मालमसिंह चौधरी के जरिए एनडीपीएस एक्ट की विशेषअदालत में इस्तगासा पेशकर इसे गैर कानूनी एवं दण्डनीय अपराध बताया तथा इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने के आदेश का आग्रह किया

अदालत ने इस इस्तगासे पर सुनवाई कर पांच नवम्बर को विशिष्ठन्यायाधीश भवानी शंकर कुमावत ने जसवंत सिंह सहित सांसद रघुवीरकौशल . भाजपा के उपाध्यक्ष कैलाश मेघवाल . राज्य विधानसभा केमुख्य सचेतक महावीर जैन . राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री घनश्यामतिवाड़ी . समाज कल्याण मंत्री मदन दिलावर . उद्योग मंत्री नरपत सिंहराजवी . विधायक जोगेश्वर गर्ग . शंकरसिंह और भाजपा के पूर्वप्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद ललित किशोर चतुवर्ेदी के खिलाफ बालोतरा थानेको एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 ् 17 ् 18 ् 27 ् 29 के तहत मामलादर्ज कर जांच के आदेश दिए थे 1 अदालत के आदेश आज थाने कोमिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है

तेज.समरेंद्र.ति्रपाठी2030वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X