आंध्रप्रदेश में सडक दुर्घटनाओं में सात की मौत.15 घायल
हैदराबाद 09 नवंबर .वार्ता .आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी और वारंगल जिलों में आज दो अलग अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी और 15 घायल हो गये
पहली घटना वारंगल जिले के पाटेल्गुडा के निकट उस समय हुई जब हैदराबाद से काकिन्डा जाने वाली बस एक लारी से टकरा गयी जिससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गयी और दस घायल हो गये 1तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया 1गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हैदराबाद के निजी अस्पताल में तथा अन्य को वारंगल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
दूसरी घटना पूर्वी गोदावरी जिले के बेंदापुडी गांव के निकट एक कार और लारी की आमने सामने की टक्कर में हुई 1कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये
नीलिमा संजीव लखमी1344वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!