मक्का मस्जिद विस्फोट. बंगलादेशी महिला और उसका पति गिरफ्तार
हैदराबाद 09 नवंबर .वार्ता. आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद स्थित मक्का मजिस्द में हुए विस्फोट के सिलसिले में एक बंगलादेशी महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है1 चार मीनार क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त रेड्डन्ना ने .यूनीवार्ता. को बताया कि पुलिस के विशेष दस्ते ने वाजिया सुलतान नाम की इस महिला को बंगलादेशी नागरिक तथा हरकत उल जेहादी इस्लामी .हुजी. के सदस्य और इस विस्फोट के प्रमुख संदिग्ध मिर्जा उर रहमान को शरण देने के आरोप में कल गिरफ्तार किया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष पुलिस दलों ने मुम्बई में बंगलादेश आव्रजक सिद्दिक उर रहमान को गिरफ्तार किया.जो वैध दस्तावेज के बिना 1992 से हैदराबाद में रह रहा था1 रहमान को उसकी पत्नी वाजिया सुल्तान की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया1 इन दोनों को कल यहां लाया जाएगा1 पुलिस ने बताया कि रहमान और उसकी बीवी शहर में कई वषो से मदरसा चला रहे थे1 अजय देवेन्द्र जगबीर2300वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!