क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
देश को गणतंत्र घोषति करने खिलाफ वोट करेगी नेपाली कांग्रेस
काठमांडू..30 अक्तूबर..वार्ता..नेपाली कांग्रेस..एन सी.. ने आज कहा कि अगर माआेवादी देश को गणतंत्र घोषति करने और अनुपातीय प्रतिनिधित्व व्यवस्था लागू करने के संबंध में पार्लियामेंट में पंजीकृत अपने प्रस्ताव वापिस नहीं लेते तो वह इन प्रस्तावों के खिलाफ मतदान करेगी
माआेवादियों के इन प्रस्तावों पर पार्लियामेंट के विशेष सत्र में विचार विमर्श किया जा रहा है
एन सी ने देश में चुनाव के लिए विश्वास का माहौल तैयार करने हेतु सी पी एन..माआेवादी से इन प्रस्तावों को वापिस लेने का आग्रह किया है
एन सी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील कोइराला ने आज पार्लियामेंट में माआेवादियों से डराने वाली और जोर जबरदस्ती की कार्रवाइयों को रोकने को कहा
आकाश.राणा 211
वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!