लादेन ने किया कट्टरपन छोड़कर लड़ने का आहवान

By Staff
Google Oneindia News


दुबई, 23 अक्टूबरः अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन ने अरबी अलजजीरा टेलीविजन द्वारा कल प्रसारित एक ऑडियो टेप में इराक में अपने अनुयायियों के बीच बढ़ते गुटों को रोकने के लिए उनका आह्वान किया है.

विद्रोही गुटों से एकजुट होने की अपील करते हुए लादेन ने कहा कि विभाजन से केवल दुश्मनों को मदद मिलती है, एक प्रांत की तुलना में इस्लामी राष्ट्र में रूचि रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है. सभी अखण्ड इस्लामी राष्ट्र की स्थापना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजहबी कट्टरपन के चोले को उतार कर नए ढंग से लड़ाई लड़ें.

दुनिया के इस सबसे खतरनाक आतंकवादी ने अपने ताजा आडियो टेप में पहली बार माना है कि मजहबी कट्टरपन में उलझने के कारण उसके संगठन से कई गलतियां हुइ हैं. ऑडियो टेप में अलकायदा नेता की तरह एक आवाज में अखण्ड इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना के लक्ष्य को सवोच्च बताते हुए कहा गया कि किसी एक देश के हितों की तुलना में एक अखण्ड इस्लामिक राष्ट्र का हित कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. उसने इराक में अमरीकी एवं पश्चिमी सेनाओं से संघर्ष कर रहे विद्रोही गुटों से अल कायदा के झण्डे तले एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि अलग-अलग बंटे रहने से दुश्मनों को मदद मिलेगी. अलजजीरा ने बताया कि टेप का शीर्षक "इराक के लोगों को संदेश" है. टेप के प्रसारित हिस्से से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसे कब रिकार्ड किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X