अंतरिक्ष केंद्र में होगी यूरोप के पहले स्थाई प्रयोगशाला की स्थापना
केप केनेवरल. 23 अक्टूबर .रायटर. अमरीकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी मंगलवार को फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया जाएगा1 यान से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहंुचने वाले यात्री स्टेशन में दो महीने तक पुननिर्माण के अभियान में हाथ बंटाएंगे
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार डिस्कवरी को फ्लोरिडा अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 38 मिनट पर अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा 1 हालांकि मौसम विज्ञानियों ने इलाके में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना के मद्देनजर यान के प्रक्षेपण में 40 से 60 प्रतिशत की देरी होने की संभावना जतायी है
नासा के प्रक्षेपण प्रबंधक स्टीफन पेन ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रक्षेपण दल ने यान के प्रक्षेपण की तैयारी में अभी तक कोई तकनीकी खराबी का पता नहीं चला है
डिस्कवरी के 14 दिन का प्रक्षेपण यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी .ईएसए. के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में प्रस्तावित महात्वाकांक्षी कोलंबस प्रयोगशाला की स्थापना से जुडा हुआ है 1यह प्रयोगशाला ईएसए केंद्र की एक महत्वपूर्ण परियोजना है1नासा ने कोलंबस को निर्धारित समय से पांच वर्ष विलंब से छह दिसम्बर को अंतरिक्ष यान अटलांटिस से अंतरिक्ष कक्षा में प्रक्षेपित किया जाएगा
यूरोप अंतरिक्ष केंद्र के कार्यक्रम प्रबंधक एलन थिरकेटल ने बताया कि कोलंबस प्रयोगशाला पर ईएसए अब तक पांच अरब यूरो यानी 7.08 अरब डालर व्यय कर चुका है और इस पर अभी भविष्य में चार अरब यानी पांच अरब 66 करोड डालर व्यय होना है 1 डिस्कवरी से अंतरिक्ष केंद्र में पहंुचने वाले अंतरिक्ष यात्री स्टेशन कमांडर पेगी विटसन. फ्लाइट इंजीनियर यूरी मैलेनचेन्को स्टेशन तथा अंतरिक्ष केंद्र में तैनात वैज्ञानिक क्ले एंडरसन के साथ मिलकर हामोनी नाम के एक प्रकोष्ठ का निर्माण करेंगे जो अंतरिक्ष केंद्र में द्वितीय संयोजक इकाई क े रूप में कार्य करेगी
अमित सचिनपीएन1202रायटर
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!