For Daily Alerts
पाकिस्तान में आत्ंमघाती विस्फोटों की जांच अंतिम दौर में:खान
इस्लामाबाद . 22 अक्टूबर .वार्ता . पाकिस्तान के गृह मंत्री आफताब अहमद खान ने कहा है कि देश में तीन स्थानों चारसदा.इस्लामाबाद और कराची में हुए आत्मघाती विस्फोटों में एक तरह की समानता दिखती है और इनकी जांच अंतिम दौर में है
श्री खान ने कहा कि आत्मघाती विस्फोटों की गंभीरता से जांच एक लंबी और समय लेने वाली प्रक्रिया है1 उन्होंने कहा कि सरकार इस मामलें में बहुत सजगता बरत रही है1 श्री खान ने आरोप लगाया कि इस मामले में गैरजिम्मेदार एवं अनावश्यक बयान जांच में और देर कर रहे हैं
अमित.शोभित नंद1103 वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!