कराची विस्फोट रोकने में नाकाम रही सरकार. शेरपाआे
इस्लामाबाद 19 अक्टूबर.वार्ता. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफताब अहमद शेरपाआे ने कराची विस्फोट पर सरकार की नाकामी को स्वीकार करते हुये आतंकवादी हमले को न रोक पाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है
श्री शेरपाआे ने आज यहां पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज से बातचीत में इस हमले को रोक पाने में सरकार की नाकामी को स्वीकार किया1 हालांकि उन्होंने इस मामले में खुफिया एजेंसियों की भूमिका की भूमिका पर संतोष व्यक्त किया है
श्री शेरपाआे ने कहा.. आतंकवादियों के मंसूबों के मद्देनजर इस तरह के हमलों को रोक पाना शायद मुमकिन नहीं है1 उन्होंने कहा कि इन हमलों को रोकने के लिये लगाये गये .जेमर्स. क ी मदद से रिमोट के जरिये किये जाने वाले विस्फोटों कों तो रोका जा सकता है लेकिन आत्मघाती विस्फोटों को नहीं
श्री शेरपाआे ने कहा कि हमलावरों को पकडने के लिये घटनास्थल के आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है ताकि इससे जुडे अपराधी भाग न सकें1 उन्होंने बताया कि सुश्रो भुट्टो पर हमले की धमकियों के मद्देनजर सरकार की आेर से उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी1 इसके अलावा उनके आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे लेकिन लाखों लोगों की भीड में हर एक व्यक्ति की जांच करना मुमकिन नहीं है और इसी का फायदा उठाकर हमला किया गया
निर्मल आकाश जगबीर1846वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!