क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर सैयद स्मृति पुरस्कार की घोषणा

By Staff
Google Oneindia News

अलीगढ 17 अक्टूबर .वार्ता. अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय .अमुवि. के कुलपति प्रो. पी के अब्दुल अजीज ने आज विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां की स्मृति में इस वर्ष से ..सर सैयद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार.. शुरु करने की घोषणा की

प्रो. अजीज ने यहां श्री खां के 190वीं जयंती पर आयोजित समारोह में कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में सर सैयद का योगदान अविस्मरणीय रहा1 उन्होंने आधुनिक शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ वैज्ञानिक चिंतन जागृत किया और समाज सुधार के लिये पत्रकारिता को भी सशक्त माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया1 कुलपति ने कहा कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सांस्कृतिक धरोहर है1 उन्होंने कहा कि इस संस्था के छात्र आज पूरी दुनियां में फैले हुये हैं जो पूरी श्रद्धा के साथ सर सैयद दिवस का आयोजन करते हैं1 उन्होंने कहा कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ताकि युवा पीढी सर सैयद के जीवन और उनके कायोर्ं की प्रेरणा ले सके1 रजिस्ट्रार प्रोफेसर बी के अब्दुल जलील ने समारोह में कहा कि सर सैयद ने इस संस्था की स्थापना के समय जो सपना देखा था वह पूरी तरह साकार हो गया है1 सर सैयद के पद चिन्हों पर चलकर ही हम राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं

मैनेजमेंट संकाय के डीन प्रोफेसर जावेद अख्तर ने सर सैयद दिवस को आत्मचिंतन दिवस के प में मनाने का आह्वान करते हुये कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने सर सैयद के इस चमन को खंडित कर दिया है

इस अवसर पर कुलपति ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार पये इतेन्द्रजीत कौर .अमृतसर. द्वितीय पुरस्कार 15 हजार पये मंगलौर की छात्रा श्वेता राव एवं तृतीय पुरस्कार 10 पये अमुवि की छात्रा सबा इकबाल को प्रदान किया1 इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन के लिये पांच पांच हजार पये का नकद पुरस्कार राज्य स्तर पर आंध्र प्रदेश से एस के मुमताज बेगम. दिल्ली से मुहम्मद इंतिखाब आलम खान. गुजरात से सुनील चौधरी. हिमाचल प्रदेश से संजीव कुमार पवार. जम्मू कश्मीर से सैयद जलील हुसैन. कर्नाटक से उम्मे कुलसूम. केरल से जैनुल आबेदीन के0. महाराष्ट्र से अक्षता वैद्या. मध्यप्रदेश से भारती राजपूत. उडीसा से अंजलि जैना. पंजाब से अजयवीर सिंह. राजस्थान से ताहिर अशरफ सिद्दीकी. सिक्किम से पि्रयंका कश्यप. तमिलनाडु से आर लोगेश्वरी. उत्तर प्रदेश से इरम निजाम. चंढीगढ से करण तिवारी. उत्तरांचल से हिमांशु भास्कर तथा पश्चिमी बंगाल से अख्तर उन निसा बेगम को दिया गया

सं.शिवसुनील1859वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X