राजनीति.भाजपा.परमाणु.दो.अंतिम.नयी दिल्ली
दूसरी आेर भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि डा मनमोहन सिंह की अब कोई राजनीतिक साख नही.नही.बची है1वैसे भी वह अभी तक आम चुनाव नही जीत पाये1उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने परमाणु समौते को लेकर अपनी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया था और यहां तक कहा था कि वह इस पर दोबारा विचार नही करेंगे
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा यह पूछना चाहेगी कि क्या डा सिंह प्रधानमंत्री पद की गरिमा और नैतिकता के मानदंडो के आलोक में पद त्याग कर सकते है
श्री प्रसाद ने परमाणु समौते के मामले में वामदलों की भूमिका की कडी आलोचना की और उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर यही समौता चीन के साथ हुआ होता तो वे बहुत खुश हुए होते1दरअसल वामदल ईरान के परमाणु शक्तिसंपन्न होने का समर्थन करते है लेकिन भारत के परमाणु शक्तिसंपन्न होने का विरोध करते है
.प्रमोद.उपाध्याय.मधूलिका . सत्या प्रेम .1816 वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!