क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेल कर्मचारियों को 5753 रूपए का बोनस. भुगतान आज से

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 15 अक्टूबर .वार्ता. रेलवे में कर्मचारियों को इस साल भले ही 70 दिन का बोनस देने की घोषणा की गयी हो. पर उन्हें मिलेगा सिर्फ् 5753 रूपए1 यह रकम पिछले वर्ष के बोनस से सिर्फ् 411 रूपए ज्यादा है

रेलवे सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों को बोनस राशि का वितरण आज से शुरू हो गया1 यूं तो भारत सरकार ने बोनस पाने के पात्र कर्मचारियों के वेतनमान की उच्चतम सीमा 3500 रूपए तय की है लेकिन रेलवे में इसके कोई मायने नहीं हैं क्योंकि रेल मंत्रालय समूह ग एवं घ के सभी कर्मचारियों को बोनस देता है चाहे उनका वेतनमान कितना भी क्यों नहीं हो

सूत्रों के मुताबिक रेलवे को इस बार प्रति कर्मचारी 5753 रूपए का भुगतान करना है1 सभी कर्मचारियों के हिसाब से बोनस के मद में कुल664 करोड रूपए की व्यवस्था कर दी गयी है1 गौरतलब है कि पिछले वर्ष 65 दिन के बोनस की घोषणा हुई थी1 उस हिसाब से प्रति कर्मचारी 5342 रूपए का भुगतान किया गया था

बीते एक अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बोनस एक्ट 1965 में संशोधन का फ्ैसला लिया था1 इस फ्ैसले के अनुसार पात्र कर्मचारियों के वेतनमान की अधिकतम सीमा 3500 से बढाकर 10 हजार रूपए और प्रति महीने वेतन पर बोनस की गणना 2500 पये की बजाय 3500 रूपए पर की जाएगी1 लेकिन अभी इस फ्ैसले को कानून का रूप लेने में वक्त लगेगा1 जब यह कानून बन जाएगा. उसके बाद वित्त मंत्रालय इसे अधिसूचित करेगा और वही तय करेगा कि यह कानून किस वित्तीय वर्ष से लागू हो

उल्लेखनीय है कि जब बोनस में वृद्धि का फ्ैसला हुआ था तो सरकारी. खास कर रेलवे के कर्मचारी काफी उत्साहित थे1 यदि नए फ्ैसले के हिसाब से 70 दिन के बोनस की गणना की जाए तो रेल कर्मचारियों का बोनस 8055 रूपए बैठता है1 शिशिर निगम सुरेशवीरेन्द्र141

वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X