क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुष्प स्टील के बहाने नाटक..रमन

By Staff
Google Oneindia News

रायपुर 14 अक्टूबर.वार्ता.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य में कांग्रेस के गुटीय आधार पर विभाजित होने का आरोप लगातेहुये कहा है कि पुष्प स्टील के बहाने उसके कुछ नेताओं द्वारा संघर्षशीलबनने का नाटक किया जा रहा है1 मुख्यमंत्री डा.सिंह ने .यूनीवार्ता.से कहा कि..चार वषो से निक्रिष्य रहे कांग्रेस के कुछ नेताओं के पास लगता है कि पुष्प स्टील के अलावाकोई मुद्दा सरकार को घेरने का नही रह गया है..1उन्होने कहा कि सदनके भीतर इस मसले पर विस्तार से चर्चा हो चुकी है और उसमें यह भीतथ्य उजागर हो चुका है कि बगैर सिर पैर के वह बहुत सी बातें करतारहा है फिर भी संघर्षशील दिखाने का दिखावा हो रहा है

मुख्यमंत्री डा.सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मसले पर जिस तत्परतासे कार्रवाई की उसकी सराहना करने की बजाय विपक्ष लोगो कोगुमराह करने के प्रयास में है लेकिन इसमें उसे कतई सफलता नहीमिलने वाली1उन्होने कहा कि राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने इसकम्पनी समेत 18 उन कम्पनियों के एमआेयू रद्द किये जिन्होने वादे केमुताबिक कार्य शुरू नही किया1उन्होने कहा कि न तो खदान आवंटितहुई और न कोई घोटाला हुआ पर विपक्ष की स्थिति..न सूत न कपासजुलाहों में लठ्ठम लठ्ठा..की कहावत को चरितार्थ कर रही है

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कथित रूप से महज ढ़ाई लाख रूपयेकी वित्तीय स्थिति वाली पुष्प स्टील कम्पनी के साथ लौह अयस्कखदान के लिये एमआेयू करने एवं उसे खदान आवंटन के लिये केन्द्र सेसंस्तुति करने को लेकर पिछले कुछ समय से राज्य सरकार को कटघरे मेंखड़ी करती रही है1प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चरणदास महन्त ने तो इसमामले में मुख्यमंत्री डा.सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिये कलथाने जाने का ऐलान किया है

साहू..शिशिर.ति्रपाठी1202वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X