For Daily Alerts
प्रहलाद गुंजल रिहा
अजमेर 13 अक्टूबर .वार्ता. गुर्जर नेता प्रहलाद गुंजल को आज राजस्थान में ब्यावर की जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया
श्री गुंजल को कल जमानत पर रिहा करने के बावजूद शांति भंग केआरोप में फिर गिरफ्तार कर लिया गया था1 आज अपरान्ह उपखंड अधिकारी ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया
जमानत पर रिहा होने के बाद श्री गुंजल ने पत्रकारों से कहा किआंदोलन को लेकर कर्नल बैंसला का सरकार से समौता समाज कोस्वीकार्य नहीं है लिहाजा अब नई रणनीति के साथ आंदोलन को तेजकिया जायेगा1 उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह गुर्जर नेताओं केखिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर परेशान करने का प्रयास कर रही हैइसके लिये पूरा गुर्जर समाज इसका विरोध करेगा1 लालवानी.शिव.प्रभु 1846वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!