क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान के 15..15 जिलों का चयन किया ..भूरिया

By Staff
Google Oneindia News

जोधपुर. 14 अक्टूबर .वार्ता. केन्द्रीय कृष ि् उपभोक्ता मामले औरखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री कांति लाल भूरिया ने कहा है किराष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा मिशन के तहत गेंहूं का उत्पादन बढाने के लियेराजस्थान के 15 जिलों का चयन किया है1इतने ही जिलों में दलहनउत्पादन बढाने का प्रयास होगा

श्री भूरिया आज यहां उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति.उमस.केनवनिर्मित राजीव गांधी उपभोक्ता भवन के लोकार्पण समारोह में बोलरहे थे1उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले को दलहन मिशन में शामिल कियागया है 1 इस मिशन के तहत चयनित जिलों के किसानों को अच्छी किस्म के बीज. मशीनें.पानी प्रबंधन. कीटनाशक का बेहतर प्रयोग एवं मिट्टी को पोषक बनाने के लिये समन्वित पोषण प्रबंधन कायो के लिये केन्द्र से सहायता दी जाएगी

उन्होंने कहा कि इस अभियान में गेहूं .दलहन एवं चावल फसलोंको शामिल किया गया है तथा 16 राज्यों के 305 जिलों का चयन कियागया है जिससे करीब 25 लाख किसान लाभानिव्त होंगे1उहोंने बताया किइसके अंतर्गत राज्यों के उन जिलों का चयन किया गया है जहंा इनफसलों की प्रमुखता से खेती हेाती हैं1 उन्होंने यह भी आरोप लगाया किकेन्द्र सरकार से राज्य को अनेक योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले धनका सही और पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा हैं

उन्होंने बताया कि खाद्यान सुरक्षा मिशन पर 11 वीं पंचवर्षीययोजना के करीब 4882 करोड 48 लाख रुपये व्यय होने की संभावनाहैं1उन्होंने कहा कि ऐसी सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता कोहोनी चाहिये

उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीवगांधी ने देश के उपभोक्ताओं को मिलावटी सामान से बचाने तथाउनका हक दिलाने के लिये उपभोक्ता संरक्षण कानून बनाया औरलोगों को नाप तोल में किसानों एवं जनता को ठगी से बचाया1उन्होंनेकहा कि इस कानून के प्रति चेतना लाने के लिये उमस जैसी स्वयंसेवीसंस्थाओं को आगे आना होगा तभी उपभोक्ताओं को न्याय मिलपायेगा

तेज.इंद्र नंद2105 वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X