क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेल प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी प्रगति मैदान में 16 से

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर .वार्ता. अत्याधुनिक रेल प्रौद्योगिकियों की देश मेंे पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी राजधानी के प्रगति मैदान में 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी

इसमें प्रांस और जापान में हवा से बात करने वाली रेलगाडियों के लिए प्रौद्योगिकी देने वाली वहां की कुछ नामी कंपनियों सहित 14 देशों की कुल 75 से अधिक कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीक की प्रदर्शनी लगाएगी1 एक्सपोरेल इंडिया..2007 का उद्घाटन रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जे पी बत्रा करेंगे जो पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय रेल यूनियन /यूआईसी/ के सदस्य भी है1 इस प्रदर्शनी का आयोजन रेल मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है

प्रदर्शनी की आयोजक इंटर एड्स ब्रुक्स एग्जीबिशंस इंडिया लि0 का कहना है कि यह प्रदर्शनी ऐसे वक्त आयोजित हो रही है जब शहरी परिगमन एवं मेट्रो प्रणालियों को बडे शहरों में पर्यावरणानुकूल परिवहन सुविधाओं के लिहाज से बेहद उपयुक्त माना जाने लगा है1 इसमें भाग ले रही कंपनियों में रेलगाडियों का निर्माण करने वाली कंपनियों से लेकर सिगनल एवं संचार विशेषग्य कपंनियां. ट्रैक आपूर्तिकर्ता कंपनियों से लेकर आईटी विशेषग्य और ट्रेन मेंटेनेंस तकनीकी की निर्माण कंपनियां शामिल है

प्रदर्शनी में जापानी कंपनी कावासाकी. मित्शुबिशी. निप्पो. शारयो. सुमीतोमो और तोशीबा जैसी कंपनियों के संगठन जापानीज आेवरसीज रालिंग स्टाक एसोसिएशन समेत कई कंपनियों की तकनीकी शक्ति देखने को मिलेगी1 इसमें प्रांस की आल्स्टोम ट्रांसपोर्ट कंपनी समेत 10 कंपनियों का एक समूह भी भाग लेगा1 आल्स्टोम ट्रांसपोर्ट एक ऐसी वैश्विक रेल प्रणाली आपूर्तिकर्ता कंपनी है जिसे द्रुत गति की टीजीवी हाई स्पीड ट्रेन समेत कई प्रणालियां विकसित करने का श्रेय जाता है

इस प्रदर्शनी में आस्ट्रेलिया. जर्मनी. इटली. नीदरलैंड और अमरीका की कंपनियां भी भाग लेंगी1 इसमें बि्रटेन की इन्वेंसिस रेल..वेस्टिंग हाउस रेल सिस्टम्स की कपंनी का सबसे बडा स्टैंड होगा1 यह कंपनी अपने अत्याधुनिक संकेत एवं ट्रेन नियंत्रण तकनीकी प्रदशित करेगी

भारतीय कंपनियों में भारत हेवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड. जिदंल स्टील. मोटोरोला एवं लार्सन एंड टुब्रो भाग प्रदर्शनी में भाग लेगी

इस प्रदर्शनी के दौरान वहां एक तकनीकी गोष्ठी भी होगी1 इसमें भारत में रेल परिवहन के विकास के तीन मुख्य अनिवार्य बिंदुओं..मालवाहन सेवा. द्रुत गति की यात्री रेल सेवा और मेट्रो प्रणाली पर चर्चा होगी1 भारतीय रेल उद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में प्रत्येक तकनीकी सत्र में विशेषग्य वक्ताओं द्वारा प्रेजेंटेशन पेश कि या जाएगा

मनोहर सुभाष रामलाल1437.वार्ता.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X