राजनीति. राजनाथ पाच्चजन्य दो नयी दिल्ली..
पाच्चजन्य दो नयी दिल्ली.. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राम मंदिर और रामसेतु मुद्दों पर कभी भी पीछे नहीं हट सकती1 उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्रश्न पर भाजपा ने कभी समौता नहीं किया और रामसेतु का मुद्दा भी उसके लिये चुनावी जीत..हार से परे है क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता. स्वाभिमान और गौरव के साथ जुडा है1 उन्होंने कहा कि यह हमारी विरासत का मुद्दा है जिसे हम राजनीतिक चुनावी शतरंज की गोटी नहीं बनाना चाहते है1 उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का यह संकल्प है कि वह जब भी सरकार में आयेगी राम मंदिर का निर्माण और रामसेतु की रक्षा करने और अपनी आधारभूत प्रतिबद्धताएं साकार करके दिखायेगी
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र में स्पष्ट बहुमत मिलने पर बातचीत अथवा न्यायालय के द्वारा शीघ्र निर्णय लाकर और वह भी नहीं होता है तो कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण और रामसेतु रक्षण का कार्य पूरा करेगी
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी होने के नाते भाजपा रामसेतु से पूरी तरह गहराई से जुडा है पर इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनायेगी1 उन्होंने कहा कि यदि भगवान राम को यह सरकार नकारती है तो महात्मा गांधी के रामराज को भी अस्वीकार करती है
श्री सिंह ने कहा कि जब से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार बनी है तब से हिन्दू सम्वेदनाओं एवं राष्ट्रीय मानबिन्दुओं पर आघात हो रहे है जो अंग्रेजों और औरंगजेब के शासनकाल में भी नहीं हुए थे1 इससे भारत के देशभक्तों को गहरा आघात पहुंचा है और सरकार देश पर शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुकी है
निगम अजय रामलाल150
जारी.वार्ता.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!