क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्थ. शेयर.मुंबई / दैनिक हिन्दुस्तान को रिपीट

By Staff
Google Oneindia News

सेंसेक्स का एक और शतक . 19000 के नजदीकमुंबई 11 अक्टूबर.वार्ता. देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बडी कंपनी इन्फोसिस टेकनोलोजीस के तिमाही नतीजे बाजार के मनमाफिक नहीं आने और इसके शेयरों में भारी बिकवाली के बावजूद देश के शेयर बाजारों ने अपनी रिकार्डभेदी उडान आज लगातार तीसरे दिन जारी रखी1 बम्बई शेयर बाजार.बीएसई. का सेंसेक्स 155.82 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज.एनएसई. का निफ्टी 83.40 अंक की छलांग के साथ नये स्तरों पर बंद हुए

बाजार सूत्रों के मुताबिक इन्फोसिस टेकनोलोजी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जो नतीजे घोषति किए हैं. वह निवेशकों के अनुप नहीं हैं1 कंपनी ने आगे के संबंध में जो संभावनाएं जताई हैं . निवेशक उससे भी उत्साहित नहीं लग रहे हैं1 कंपनी का शेयर जुलाई.सितम्बर..07 के दौरान शुद्ध लाभ में 18.4 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 1100 करोड पए पर पहुंच जाने के बावजूद सात प्रतिशत अर्थात 148.55 पए टूटकर 1976 पए का रह गया1 सत्र के दौरान यह ऊंचे में 2130 पए और नीचे में 1961 पए तक आया1 कंपनी के नतीजों से इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों के शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव दिखा1 हालांकि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व में पहले के 16.9..18.3 प्रतिशत की तुलना में 19.4 से 19.8 प्रतिशत बढोतरी का अनुमान व्यक्त किया है. किंतु यह अनुमान निवेशकों को आकर्षति नहीं कर पाये1 सत्र की शुआत में कल के 18658.25 अंक की तुलना में 18696.62 अंक पर खुला सेंसेक्स ऊंचे में 18832.65 और नीचे में 18536.97 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 155.82 अंक अर्थात 0.84 प्रतिशत के लाभ से 18814.07 अंक के नये रिकार्ड पर बंद हुआ1 एनएसई का निफ्टी 83.40 अंक अर्थात 1.53 प्रतिशत की बढत से 5524.85 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया 1 बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश 106.24 तथा 97.63 अंक की बढत रही 1 आईटी सूचकांक 282.28 अंक टूट गया1 धातु 389.12 . इंजीनियरिंग 456.65 रियलटी 269.37 अंक ऊंचे रहे

मिश्रा कैलाश जगबीर1700जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X