For Daily Alerts
गेंहू का पर्याप्त भंडार .गेंहू आयात फिलहाल नहीं
नयी दिल्ली 12 अक्टूबर.वार्ता. केन्द्र सरकार के पास गेंहू का पर्याप्त भंडार है तथा गेंहू आयात करने का कोई फिलहाल उसका कोई विचार नहीं है
भारत सरकार के केबिनेट सचिव के एम चन्द्रशेखर ने आज यह जानकारी दी1 उन्होंने कहा .. हमारे पास गेंहू का पर्याप्त भंडार मौजूद है तथा गेंहू आयात की कोई तात्कालिक योजना नहीं है1.. उन्होंने कहा कि फिर भी इस बारे में खाद्य मंत्रालय को सोचना है
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार गेंहू को खुले बाजार में बेचेगी उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किया जायेगा
उल्लेखनीय है कि भारत ने पिछले वर्ष 55 लाख टन और इस वर्ष अभी तक 13 लाख टन गेंहू का आयात किया है
निगम.पुनीत. प्रभु 1838वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!