क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंदोलन स्थगित करने के फैसले पर कोई विवाद नही.... बैसला

By Staff
Google Oneindia News

अजमेर 10 अक्टूबर .वार्ता. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजककर्नल किरोडी सिंह बैसला ने कहा है कि गुर्जर आंदोलन स्थगित करने केफैसले पर कोई विवाद या मतभेद नही नही है यह फैसला आरक्षण कोरकमेटी और संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से लिया है 1 आज यहां केन्द्रीय कारागृह मे पत्रकारो सेंसंक्षिप्त बातचीत मेकर्नल बैसला ने गुर्जर नेता प्रहलाद गुंजल और अतरसिंह भडाणा कोसमौता वार्ता मे शामिल नही करने और इस फैसले को गुर्जरो द्वारास्वीकार करने पर प्रश्नचिन्ह संबंधी सभी सवालो को नजरअंदाज कर दियाउन्होने इतना ही कहा कि सरकार से बातचीत सकारात्मक रुख की आेरचल रही है और प्रदेश के गुर्जरो को शांति बनाये रखनी चाहिये 1 कर्नलबैसला ने कहा कि बातचीत मे आरक्षण कोर ग्रुप और संघर्ष समिति केप्रतिनिधि मौजूद थे और वे सभी आंदोलन को स्थगित करने परसर्वसम्मत है

कर्नल बैसला ने दोपहर को जेल के अंदर से जारी किया बयानवापस पढकर सुनाया और उसके बाद पत्रकारो के किसी भी सवाल काजवाब दिये बगैर ही प्रेस वार्ता छोडकर जेल अधीक्षक के कक्ष मे चलेगये 1प्रेस वार्ता मे शामिल कोर कमेटी के कुछ सदस्यो ने भी कर्नलबैसला को पत्रकारो के किसी सवाल का जवाब नही देने के इशारे कियेऔर गुर्जर एकता के नारे लगाकर शोर मचा दिया 1 बाद मे समिति के सह संयोजक और कथित रुप से गुंजल समर्थक देवकीनंदन काका ने पत्रकारो को बताया कि आंदोलन स्थगितकरने का फैसला बिना किसी दबाव के समाज हित मे लिया गया है

उनकी पहली प्राथमिकता राज्य मे शांति बनाये रखनी है 1 अब इसके बादआरक्षण के मुद्दे और मांग पत्र पर सरकार से बातचीत की जाएगी

उन्होने बताया कि आंदोलन स्थगित करने पर प्रहलाद गुंजल औरअतरसिंह भडाणा से भी स्वीकति ले ली गई थी और इस फैसले को पूरासमाज स्वीकार कर लेगा

लालवानी.पंचानन लखमी1936 वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X