For Daily Alerts
आसर्ेलर मित्तल ने ग्लोबल सेवा के लिए बीटी को चुना
नयी दिल्ली.10 अक्टूबर.वार्ता. देश की इस्पात क्षेत्र की अग्रणी कंपनी आसर्ेलर मित्तल ने अपनी ग्लोबल नेटवर्क सेवा के लिए बि्रटिश टेलीकाम.बीटी. को नियुक्त किया है
आसर्ेलर मित्तल ने आज यहां बताया कि यह चयन तीन वर्ष और दो करोड यूरो का है 1 इसके तहत बीटी पश्चिम और पूवोत्तर यूरोप . अमरीका . अफ्रीका और एशिया समेत 40 देशों में 700 से अधिक स्थानों पर आसर्ेलर मित्तल को सेवाएं उपलब्ध करायेगी 1 अनुबंध के तहत बीटी को नेटवर्क में और स्थानों को जोडने की हां अथवा न का पहला और अंतिम का अधिकार होगा 1अनुबंध से दोनों कंपनियों के बीच अन्य नेटवर्क सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं के लिए मार्ग खुलेगा 1 मिश्रा कैलाश लख्मी1700वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!