क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकवादियों के संघर्ष विराम का माकूल जवाब दे सरकार .महबूबा

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली. 09 अक्टूबर .वार्ता. ईद के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के गठजोड यूनाइटेड जेहाद काउंसिल. यूजेसी द्वारा तीन दिन के एकतरफ्ा संघर्ष विराम की घोषणा का राज्य के सभी दलों और संठनों ने एक स्वर से स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार की आेर से इसका माकूल जवाब दिया जाना चाहिए

राज्य में सत्ता ढ गठबंधन की सहयोगी घटक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आतंकवादियों की आेर से उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है अब सरकार को अपनी आेर से इसका सही जवाब देते हुए राज्य के लोगो के लिए ईद के मौके पर तोहफ्े के तौर पर कोई घोषणा करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि अरसे से आतंकवाद का कहर ेल रहे राज्य के लोगों को इससे बडी राहत मिलेगी

यूजेसी के 13 अक्तूबर से तीन दिन के लिए घोषति इस संघर्ष विराम पर हुर्रियत नेता मीरवायज उमर फ्ारूक ने कहा ..अब गेंद सरकार के पाले में है1 सरकार की आेर से इसका सही जवाब आना चाहिए ताकि दोनों आेर से संघर्ष विराम होने पर राज्य में बेहतर हालात बन सकें1.. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष यूसुफ् तारगामी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि वह इस यूजेसी के संघर्ष विराम का स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि सरकार और आतंकवादी मिलबैठकर कश्मीर समस्या का हल तालाशें

यूजेसी के आेर से एकतरफ्ा संघर्ष विराम की यह घोषणा थल सेना अध्यक्ष जनरल दीपक कपूर की आेर से दो दिन पूर्व जारी उस बयान के बाद आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीमा पार से लगातार जारी घुसपैठ और राज्य में आतंकवादियों की हिंसक गतिविधियों के मद्देनजर राज्य में सेना में कटौती फ्िलहाल संभव नहीं है1 यूजेसी के प्रवक्ता के मुताबिक सभी आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को संघर्ष विराम का कडाई से पालन करने की हिदायत दी गयी है

मधूलिका अजयवीरेन्द्र1523वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X